खबर लहरिया जिला वाराणसी : स्वच्छता को लेकर स्कूल में चलाया गया जागरूकता अभियान

वाराणसी : स्वच्छता को लेकर स्कूल में चलाया गया जागरूकता अभियान

जिला वाराणसी में हर तरफ स्वछता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नगर क्षेत्र सारनाथ जीवन ज्योति स्कूल में आज 5 फरवरी 2021 को सीरापीएफ की एक टुकड़ी ने बच्चों में लगभग 50 पौधे बांटे हैं। पौधे देने का मुख्य कारण बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए जागरूकता फैलाना है। जिसके लिए सभी बच्चों द्वारा शपथ भी ली गयी। लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में पौधे लगाने से और भी ज़्यादा पौधे निकलेंगे।

सीआरपीएफ के जवान विनीत शेख का कहना है कि पौधे लगाना और गंगा की साफ़-सफाई बेहद ज़रूरी है। इसलिए उन्होंने बच्चों से उनके जन्मदिन पर पौधा लगाने की शपथ ली। इससे सभी लोग स्वयं ही पौधे लगाएंगे और जागरूकता भी इसी प्रकार बढ़ती रहेगी। जितने ज्यादा पौधे होंगे, उतना ही प्रदूषण में कमी होगी। जो सबके स्वास्थय के लिए लाभदायक होगी।