खबर लहरिया कोरोना वायरस लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन का रवैया देखिये महोबा और पन्ना जिले से

लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन का रवैया देखिये महोबा और पन्ना जिले से

लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन का रवैया देखिये महोबा और पन्ना जिले से :इस लॉक डाउन में लोगो की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी गई है। जिससे लोग इस बीमारी से बच सके और सुरक्षित घर पहुँच सके। जिसमे कई ऐसे वीडियो वायरल हुई है जिसमे पुलिस लोगो को खाना खिला रही है तो कही लोगो को बस ट्रक में बैठा कर घर भेज रही है। पर वही पर पुलिस के मारपीट और लाठी चार्ज के भी वीडियो जम कर सोसल मीडिया पर वायरल हुए है। ऐसा ही एक वीडियो महोबा जिले के कबरई कस्बा का भी वायरल हुआ है। जिसमे एक पुलिस वाला एक बुजुर्ग आदमी के साथ मारपीट कर रहा है।

मामला कबरई थाना क्षेत्र का है पीड़ित व्यक्ति डहर्रा गांव का रहने वाला है। पीड़ित ब्यक्ति शिवराम ने बताया कि वह किसी काम से 16 अप्रैल को कबरई गया हुआ था। कस्बे के अंदर जा रहा था तभी पीछे से मोटरसाइकिल में पुलिस वाला आया। और बिना वजह की मारपीट करने लगा। किसकी गाड़ी नंबर यूपी 95 पी0991 है। बुरी तरह से मारपीट की जिससे शरीर में कई तरह की गंभीर चोटें आई हैं और चेहरे पर चोट लगने के कारण खून में वह लथपथ हो गया। पुलिस वाले के डर से किसी ने उस बूढ़े व्यक्ति को बचाना मुमकिन नहीं समझा वहां पर एक व्यक्ति के द्वारा वीडियो बनाया गया। जिसके चलते बाद में उस पुलिस वाले का खुलासा हो पाया। बताया जा रहा है कि जिस पुलिसवाले ने उस व्यक्ति के साथ मारपीट की है उसका नाम हरिचरण प्रजापति था। और वह होमगार्ड की पोस्ट में है उसकी पोस्टिंग डायल 112 खन्ना थाने में है और वह कबरई में घूम रहा था नशे की धुत से वह बुजुर्ग व्यक्ति पर गुस्से के कारण टूट पड़ा और जमकर मारपीट की। पीड़ित परिवार इसकी दरखास लेकर कबरई थाने में दी और मुकदमा लिख कार्यवाही करने की मांग की।
हालांकि की कबरई थाना इंचार्ज ने धारा 323 के तहतमुकदमा पंजीकृत किया गया है। हालांकि गिरफ्तारी जैसे अभी कोई कारवाही नहीं की गई है।

इस पूरे मामले को लेकर जब हमने पुलिस प्रशासन के  उच्च अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है।