खबर लहरिया कोरोना वायरस वाराणसी: नाव पर दो मजदूरों ने बनाया क्वारेनटीन सेण्टर, देखिये क्या है सुविधाएं

वाराणसी: नाव पर दो मजदूरों ने बनाया क्वारेनटीन सेण्टर, देखिये क्या है सुविधाएं

वाराणसी: नाव पर दो मजदूरों ने बनाया क्वारेनटीन सेण्टर, देखिये क्या है सुविधाएं :जिला वाराणासी में चोलापुर ब्लाक कैथी गांव में नही मिली एन्ट्री तो खुद  की नाव  को ही क्वारेनटीन सेण्टर बना कर नाव पर किया कोरेटाईन ओर गांव के लोग से कुछ खाने पिने का सामना मिल जाता नही तो गगा जी से मछली मार पका के खा कर गुजारा चल रही है कुछ हफ्ते पहले गुजरात से अपने बनारस के चोलापुर ब्लाक कैथी के लिए लोट आए तो गांव वालों ने दोनों प्रवासीयो को घर में नही घुसने दिए तब से वो दोनों गंगा नदी में नाव पर ही रह रहे हैं और मछलियाँ चावल बाटी खा कर रहे हैं रोजी रोटी के लिए अपने गांव और शहर को छोड़कर गुजरात गया था पप्पू निषाद ओर कुलदीपक निषाद वहा कुछ ही दिनों तक गन्ने का जूस बैच रहे थे चौकाने वाली बात है कि वह पहली बार घर से कमाने गुजरात गया था ओर कोरोना वायरस लाकडाउन में फस गया प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक तस्वीर सामने आई जब वो गुजरात से लौट कर आए दो लोगों को परिवार ओर गांव वालों ने नहीं घुसने दिया तब दोनों ने गंगा में ही नाव पर खुद को कोरेटाईन कर लिया । लॉक डाउन में फंसे होने के कारण सभी मुश्किलों को झेलते हुए अपने आप को कोरेटाईन कर लिया ओर लाकडाउन का पालन किया गांव के लोग इनसे बहुत खुश थे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव का कहना बाहर हे आए दोनों युवकों को सलाह दी गयी की गांव से बाहर रहे आप भी सुरक्षित रहे दुसरे को भी रहने दे।.