खबर लहरिया चित्रकूट स्कूल बंद होते ही बच्चे 2 किलोमीटर दूर पानी भरने का काम शुरू कर दिए

स्कूल बंद होते ही बच्चे 2 किलोमीटर दूर पानी भरने का काम शुरू कर दिए

चित्रकूट न्यूज़, chitrakoot News, Water Crisis

जिला चित्रकूट गांव औझर में पानी का कोई साधन नहीं है गांव के अंदर जो हैंडपंप में पानी नहीं है वाटर लेवल कम होने के कारण नल से पानी नहीं निकल रहा है जो थोड़ा बहुत ही पानी निकलता है तो पानी खारा निकलता है इस वजह से लोग तो 2 किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से किया है कि हमारे यहां पाइप लाइन पड़ना चाहिए वार्ड नंबर 14 15 16 में बिल्कुल सही पानी की कोई सफाई नहीं है 6 महीना पहले गांव के बाहर एक बार हुआ था जब कहा गया था कि इससे पाइपलाइन पड़ेगी ताकि लोगों को पानी मिलेगा पर फिर भी आज तक कोई फैसला नहीं हुआ ऐसी गर्मी में धूप में लोग परेशान हो रहे हैं