अंजू गुर्जर की शादी बचपन में 3 साल की उम्र में ही हो गई थी। अंजू को भी बाल विवाह जैसी कुप्रथा का सामना करना पड़ा। अजमेर जिले के गांव घूघरा की अंजू ने समाज की प्रथा को चुनौती देते हुए अपना गौना रोका और इस समय अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। इस समय अंजू की उम्र 18 साल है और वह बीए दूसरे वर्ष में है। पढ़ाई के लिए वाज 15 किलोमीटर दूर अजमेर राजकीय बालिका महाविद्यालय में जाती हैं।
ये भी देखें – महोबा : दो युवकों ने जान-पहचान का फायदा उठा नाबालिग के साथ किया बलात्कार – आरोप
अंजू हमें बताती हैं, “मुझे शादी के बारे में कुछ याद नहीं है। जैसे-जैसे बड़ी हुई तो पता चला की मेरी तो शादी हो चुकी है। ये भी बताया कि मेरा ससुराल भी मेरे ही गांव में है। घर-परिवार के लोगो ने मुझे बहुत समझाया कि मुझे समाज के रीति रीवाज को अपनाना है और गौना कर ससुराल जाना होगा, इसके साथ ही घूंघट करना और काफी रोक-टोक भी करते थे । लेकिन मुझे रोक-टोक अच्छी नहीं लगती थी। एक तो मेरी बिना पूछे शादी कर दी और ऊपर से ये मत करो वो मत करो, सास-ससुर आए तो घुघंट करो, सब सुन-सुन कर मैं थक चुकी हूँ। काफी लड़ने के बाद मैनें अपनी पढ़ाई ज़ारी रख पाई हूँ। सपना तो आइएएस अधिकारी बनने का था पर अब अपनी पढ़ाई पूरी कर लूं मेरे लिए इस वक्त इतना भी काफी है।”
ये भी देखें – उच्च जाति के व्यक्ति ने दलित लड़की को बंधक बना किया एक महीने तक बलात्कार
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’