खबर लहरिया Blog Cyclone Biparjoy Update: हज़ारों लोगों को किया सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित, जानें किन जिलों को प्रभावित करेगा चक्रवात

Cyclone Biparjoy Update: हज़ारों लोगों को किया सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित, जानें किन जिलों को प्रभावित करेगा चक्रवात

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की कुल 33 टीमों को गुजरात और महाराष्ट्र में तैनात किया गया है। इनमें से 18 टीमों को गुजरात के अलग-अलग जिलों में, एक को दीव में और 14 टीमों को महाराष्ट्र में तैनात किया गया है।

                                        बिपरजॉय चक्रवात की सांकेतिम फोटो/ पीटीआई 

Cyclone Biparjoy : चक्रवात बिपरजॉय के आज शाम तक गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास आने की उम्मीद बताई जा रह है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 15 जून को गुजरात तट पर चक्रवात के पहुंचने से बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी। इसकी वजह से कच्छ, जामनगर और देवभूमि द्वारका में अत्याधिक बारिश होने की संभावना है।

ये भी देखें – Monsoon Update : जानें यूपी-दिल्ली में कब आएगा मानसून, कहां ज़ारी हुआ अलर्ट

हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर किया गया विस्थापित

रिपोर्ट्स के अनुसार, सिर्फ गुजरात ही नहीं चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा और दिल्ली जैसे राज्यों में मौसम की स्थिति को प्रभावित करेग। बता दें, गुजरात के आठ जिलों में अब तक 74,435 लोगों को चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना की वजह से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है। इनमें जूनागढ़ में 4,604, कच्छ में 34,300, जामनगर में 10,000, पोरबंदर में 3,469, देवभूमि द्वारका में 5,035, गिर सोमनाथ में 1,605, मोरबी में 9,243 और राजकोट में 6,089 को गुजरात सरकार के अनुसार निकाला गया है।

एनडीआरएफ की टीमों को किया गया तैनात

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) की कुल 33 टीमों को गुजरात और महाराष्ट्र में तैनात किया गया है। इनमें से 18 टीमों को गुजरात के अलग-अलग जिलों में, एक को दीव में और 14 टीमों को महाराष्ट्र में तैनात किया गया है।

बिपरजॉय चक्रवात अपडेट

1. चक्रवात बिपरजॉय से दिल्ली-एनसीआर के आस-पास के इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।

2. चक्रवात बिपरजॉय की वजह से आज 15 जून को राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर में बारिश और आंधी आ सकती है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में भी 16 जून को 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

3. मौसम विभाग ने 17 जून तक जोधपुर, अजमेर और उदयपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।

4. मध्य प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, सागर, रीवा, सतना, छतरपुर, रायसेन, भोपाल और सीहोर जिलों में कुछ जगहों पर बिजली गिरने की संभावना है।

5. मौसम विभाग ने मछुआरों को चेतावनी दी है कि वे 15-16 जून तक उत्तर गुजरात तट के पास न जाएं। मौसम कार्यालय ने कहा कि उत्तर गुजरात तट पर 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

ये भी देखें – Biparjoy Cyclone को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट, गुजरात में दिखेगा चक्रवात का असर

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke