यूपी के ज़्यादातर ज़िलों में लोग बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर दहशत में हैं, और अपने बच्चों को अकेले बाहर भेजने से कतरा रहे हैं। इस मामले को लेकर प्रशासन द्वारा ठोस कदम भी उठाए जा रहे हैं और संदिग्ध लोगों को गिरफ़तार भी किया गया है।
जिला अंबेडकर नगर में ब्लाक भीटी के गांव चिउंटीपारा के लोग भी बच्चा चोरी होने के अफवाह के चलते दहशत में हैं। गांव के लोगों का कहना है दो चार दिन पहले हमारे गांव कुछ महिलाएं आई थीं बच्चा पकड़ने। लेकिन गांव वालों ने उसे पकड़ कर 100 नम्बर के हवाले कर दिया तब से गांव में डर बना हुआ है।
ये भी देखें – चित्रकूट : डायरिया से जब दो बहनों की हो गई मौत, तब जागा स्वास्थ्य विभाग
गांव के लोगों का कहना इसके बाद फिर एक आदमी आया था बच्चा पकड़ने उसको भी हम लोगों ने 112 नंबर को बुला कर पकड़ा दिया तब हमारे में लोग दहशत में आ गई है। उनको डर है कि कहीं हमारे बच्चों के साथ ये घटना न हो जाये। हम लोग सचेत रहने लगे हैं। हम अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने जाने लगे हैं।
इस मामले को लेकर चिंउटीपारा पुलिस चौकी प्रभारी रामबली सिंह यादव का कहना है कि गांव में ऐसी कोई घटना नहीं हुई न ही उनके पास कोई शिकायत आयी है। उन्होंने बताया कि अगर ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में आता है तो तुरंत उसपर कार्यवाही की जाएगी।
ये भी देखें – Lumpy Skin Disease : लंपी वायरस से 67,000 मवेशियों की गयी जान, स्वदेशी वैक्सीन ‘Lumpi-ProVacInd’ को आने में लगेंगे 3-4 महीने