खबर लहरिया औरतें काम पर लखनऊ : कोमल सोनी को मिला ज्यूरी का खिताब, कोशिश से कामयाबी तक

लखनऊ : कोमल सोनी को मिला ज्यूरी का खिताब, कोशिश से कामयाबी तक

कहते हैं कामयाबी हासिल करने के लिए पैसा, पावर खुद पर भरोसा और अपनो का सपोर्ट जरुरी होना चाहिए, लेकिन इस सब चीजों के न होने के बावजूद भी कोमल सोनी ने कामयाबी हासिल की है।

कोमल बुंदेलखंड के चित्रकूट जिले से हैं। कोमल ने बिना पिता के बचपन काटा। कोमल की मां भी एक संघर्षशील महिला हैं जिन्होंने अपनी बेटियों को पढ़ाया लिखाया और इस काबिल बनाया। आज कोमल खुद एक कामयाब लड़की बन गई।

ये भी देखें – चित्रकूट : मिलिए महिलाओं की रोल मॉडल सूरजकली से, कोशिश से कामयाबी तक|

कोमल बहुत छोटी थी तभी उनकी माँ अपने बच्चों को लेकर लखनऊ शिफ्ट हो गई थी। वह कहती हैं उन्हें यह प्रेरणा उनकी माँ से मिली है। इतनी मेहनत और लगन से कामयाबी हासिल करना उन्हीं से सीखा है।

कोमल यह भी कहती हैं कि सबसे पहले अपने अंदर कॉन्फिडेंस होना चाहिए कुछ करने का कुछ पाने का। सपना खुली आंखों से देखना चाहिए ताकि सपने को पूरा किया जा सके।

ये भी देखें – ललितपुर : यौन उत्पीड़न झेल चुकी महिलाओं को बनाऊँगी आत्मनिर्भर- दीपाली, कोशिश से कामयाबी तक