अंबेडकर जिले के अवधी भाषा के गायक छबिलाल पाल, विरहा और लोक गायन की वजह से काफ़ी मशहूर है। छबिलाल पाल, ब्लॉक भीटी, ग्राम सभा बनगांव, गांव बाघाभारी के रहने वाले हैं। छबिलाल की छः लोगों की टीम है।
ये भी देखें – महोबा के अर्जुन बांध में इस समय दिख रही झरने-सी खूबसूरती
छबिलाल तकरीबन 12 सालों से विरहा लोकगीत व आल्हा गीत गाते आ रहें हैं। उनका प्रोग्राम हर मौसम में चलता है। वह अवधी भाषा और हिंदी भाषा में कार्यक्रम करते हैं। उन्हें हर शहर और गांव में रात व दिन के कार्यक्रम के लिए बुलाया जाता है।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : बुंदेली लोक गीत कलाकार रामेश्वर यादव
वह कहते हैं कि आज अपने गुरु की वजह से ही उन्होंने ऊंचा मकाम हासिल किया है। वह आने वाले समय में खुद को चुनावी मैदान में भी देखना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि अगर जनता उन्हें इतना प्यार दे रही है तो समाज के लिए भी उन्हें कुछ करना चाहिए। उनका कहना है कि अगर उन्हें जनता का प्यार मिला तो वह 2024 में चुनावी उम्मीदवार के तौर पर ज़रूर से खड़े होंगे।
ये भी देखें –
ये गोगलप्पे का चक्रव्यूह है भइया! खाइन सब, पर बदनामी सहत औरत। बोलेंगे बुलवाएंगे हँसकर सब कह जाएंगे
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’