खबर लहरिया आवास गाजीपुर : आवास बनवाने हेतु नहीं मिले पूरे पैसे, अधूरे आवास में रहे ग्रामीण

गाजीपुर : आवास बनवाने हेतु नहीं मिले पूरे पैसे, अधूरे आवास में रहे ग्रामीण

पहले आवास न मिलने की परेशानी और फिर अधूरे-आवास की दिक्कत, ग्रामीण आवास योजना के तहत लोगों को आवास तो मिले लेकिन पैसों की कमी की वजह से वह आवास अधूरे हैं। खबर लहरिया की रिपोर्ट के अनुसार, गाज़ीपुर जिले के ब्लॉक सैदपुर, गांव फरीदहा के लोगों का आरोप गए कि उनके यहां 5 आवास बने 1 साल हो गए हैं लेकिन वह अधूरे पड़े हैं। उन्हें काफ़ी समय से उनकी मज़दूरी भी नहीं मिली है जो वह स्वयं पैसे लगाकर अपने अधूरे आवास को पूरा कर सकें।

Ghazipur news, villagers Did not get full money for awas, forced to live in open house

                                                        अधूरा बना हुआ आवास

ये भी देखें – महिला ने खेत को बना डाला ‘छोटा आइलैंड’, जानें किरण कुमारी राजपूत की आपदा से अवसर की कहानी

आवास अधूरा होने की वजह से छत खाली है और बारिश के समय रहने में परेशानी आती है। पानी घर के अंदर घुस जाता है। प्रधान द्वारा उनसे 10 हज़ार रुपयों तक की मांग की जाती है। जब उनके द्वारा पैसे देने के लिए मना किया जाता है तो आरोप के अनुसार प्रधान द्वारा उनसे आवास काटने तक की बात कही जाती है।

Ghazipur news, villagers Did not get full money for awas, forced to live in open house

खबर लहरिया ने इस बारे में गाँव की प्रधान रेखा यादव से बात की। उनके अनुसार, सारे आवास बने हुए हैं। पहले के प्रधान ने बनवाए थे। जो दो-तीन आवास हाल ही में बना है, उन लोगों का पैसा निकल गया है।

ये भी देखें – महोबा के अर्जुन बांध में इस समय दिख रही झरने-सी खूबसूरती

 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke