खबर लहरिया जिला वाराणसी : घरों में घुसने लगा बाढ़ का पानी, ऊंचा स्थान खोज रहे ग्रामीण

वाराणसी : घरों में घुसने लगा बाढ़ का पानी, ऊंचा स्थान खोज रहे ग्रामीण

घरों में भरा पानी लोगों बढ़ी परेशानी। घर छोड़ राहत पाने के लिए सामान लेकर उच्च स्थान खोज रहे हैं। घर को छोड़ छत बना आसरा।

वाराणसी जिले के पुराने पुल सरैया नक्की घाट के आसपास लगभग 500 घर डूब चुके हैं। यहां के लोगों का कहना है कि घर के अंदर पानी आ चुका है। अभी तक प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली। घर में घुसने के कारण पूरी स्थिति बिगड़ गई है घर में कमर से ऊपर तक पानी आ चुका है। बाढ़ को देखते हुए भले ही बाढ़ राहत कंट्रोल रूम का नंबर सार्वजनिक कर दिया गया है लेकिन लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है।

ये भी देखें – चित्रकूट : रेप मामले में नेता मंत्री कहते हैं, ” पैसे लेकर सुलह करा लो”- शिकायतकर्ता

Flood in Varanasi, 500 houses drowned in water

                                   वाराणसी में आई बाढ़ से पानी में डूबे घर

सभासद अवकाश अंसारी का कहना है कि जिस आधार से हमारे क्षेत्र में लगभग 500 घर अब तक बाढ़ से डूब चुका है लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Flood in Varanasi, 500 houses drowned in water

बाढ़ से हुए जलभराव की वजह से परिवार किसी ऊँचे स्थान पर जा रहें हैं

जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि यहां पर जल स्तर बढ़ने पर कई घाटों का निरीक्षण किया गया और बाढ़ को देखते हुए नगर निगम पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग नगरपालिका आपूर्ति विभाग सहित आपदा राहत अन्य संबंधित विभागों को अटल जारी करते हुए सभी विभागों के अपनी-अपनी ड्यूटी पर लगाई जाएगी। रैन बसेरों को भी साफ सफाई व्यवस्था बाढ़ राहत सिविल का भ्रमण करके संबित तहसील कर्मी एवं संबंधित विभाग के कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है। यह निर्देश बाढ़ चौकी में 24 घंटे संचालित रहेगा।

ये भी देखें – Tomato Flu : 5 साल से कम उम्र के बच्चों में फ़ैल रहा टोमैटो फ्लू, जानें क्या है इलाज व लक्षण

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke