उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि हमारी टीम जल्द ही साइट को बहाल कर देगी। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर हैं और बहाली कार्य की निगरानी कर रहे हैं। हमने एक हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 भी स्थापित किया है।”
अजमेर रेल हादसा: राजस्थान के अजमेर में मदार रेलवे स्टेशन के पास साबरमती-आगरा सुपरफास्ट रेल के चार डिब्बे इंजन सहित पटरी से उतरने की खबर सामने आई है। अधिकारीयों के अनुसार दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और किसी को गंभीर चोटें भी नहीं आयी है।
पीटीआई के अनुसार, पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शशि किरण ने बताया कि, “साबरमती से आगरा जा रही गाड़ी नंबर 12548 आज अजमेर के मदार में होम सिग्नल के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन के चार जनरल डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए थे। रेलवे अधिकारी मौके पर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि जिन लोगों को मामूली चोटें आईं है उन्हें जल्द ही पास के अस्पतालों में ले जाया गया है।”
एनआई ने सोशल मीडया X पर इस वीडियो साझा किया। इस वीडियो में रेल पटरी से अलग और झुकी हुई नज़र आ रही है साथ ही आस-पास लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है।
#WATCH | Rajasthan: Four coaches including the engine of a passenger train travelling from Sabarmati-Agra Cantt derailed near Ajmer. Further details awaited. pic.twitter.com/fX9VeLKw2e
— ANI (@ANI) March 18, 2024
ट्रेन हादसे की जाँच जारी
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ का कहना है कि, “कारण अभी तक पता नहीं चला है। जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति बनाई गई है। हम शाम तक बचाव अभियान पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।”
रेल यातायात प्रभावित
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन हादसे की वजह से इस लाइन पर जाने वाली रेल यातायात प्रभावित हो गई है। मारवाड़ से जयपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 19736 रद्द कर दी गई है तो वहीं ट्रेन संख्या 12915 साबरमती से दिल्ली रेल सेवा मार्ग को ट्रेन संख्या 17020 के साथ हैदराबाद से हिसार तक डायवर्ट किया गया है।
यात्रियों का बयान
यात्रियों ने बताया कि घटना लगभग रात करीब 1 बजे की है। यात्रियों ने बताया कि वे सो रहे थे तभी अचानक उन्हें तेज आवाज सुनाई दी थी।
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि हमारी टीम जल्द ही साइट को बहाल कर देगी। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर हैं और बहाली कार्य की निगरानी कर रहे हैं। हमने एक हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 भी स्थापित किया है।”
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’