खबर लहरिया Blog State Assembly Elections 2024: अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश,ओडिशा व सिक्किम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखें जानें

State Assembly Elections 2024: अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश,ओडिशा व सिक्किम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखें जानें

लोकसभा चुनाव राज्य विधानसभा चुनावों के साथ सात चरणों में होंगे। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को शुरू होंगे। लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव दोनों के नतीजे एक साथ 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे।

State Assembly Elections 2024, Arunachal Pradesh, Andhra Pradesh, Odisha and Sikkim.

फोटो – निर्वाचन आयोग, X अकाउंट

विधानसभा चुनाव 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव 2024 कराने की भी घोषणा की है। यह विधानसभा चुनाव आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में आम चुनाव की तरह ही होंगे।

इसका मतलब यह है कि लोकसभा चुनाव राज्य विधानसभा चुनावों के साथ सात चरणों में होंगे। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को शुरू होंगे।

यह भी बता दें, लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव दोनों के नतीजे एक साथ 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024: 85 साल से अधिक व 40 प्रतिशत से ज़्यादा विकलांगता वाले लोग “घर बैठे दे सकते हैं वोट”

अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा चुनाव 2024

अरुणाचल प्रदेश में 60 विधानसभा सीटें हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, इन राज्यों में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा। वहीं नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च, जांच की 28 मार्च व नाम वापसी की 30 मार्च रहेगी।

बिज़नेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2019 के चुनाव में अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की 60 सीटों में से 41 सीटें जीतीं थीं। वहीं जनता दल (यूनाइटेड) ने 7 सीटें जीतीं, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 5, कांग्रेस ने 4, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने एक और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 2 सीटें हासिल की थीं।

सिक्किम विधानसभा में 32 सीटें हैं। 2019 के चुनावों में, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने 17 सीटें जीती थीं, जो सरकार बनाने के लिए ज़रूरी संख्या है।

ये भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024: 19 अप्रैल से 1 जून तक होंगे चुनाव, 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने की भी घोषणा

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024

आंध्रप्रदेश में 175 विधानसभा सीटें हैं। यहां आम चुनाव के चौथे चरण के दौरान मतदान होता है। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होगी। जांच 26 अप्रैल व नाम वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल रहेगी। यहां मतदान 13 मई को होना है।

आंध्र प्रदेश में, मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी ने 175 में से 151 सीटों के साथ बहुमत हासिल की थी। वहीं तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को सिर्फ 23 सीटें मिल पाई थीं। इसके आलावा कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पिछले चुनावों में यहां किसी भी तरह की छाप छोड़ने में नाकामयाब रहीं थीं।

ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024

ओडिशा में 147 विधानसभा सीटें हैं। यहां चुनाव 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चार चरणों में होंगे। बता दें, नामांकन दाखिल करने की तारीखें हर चरण में अलग-अलग होती हैं। अंतिम चरण में 14 मई तक नामांकन और 17 मई तक नाम वापसी होगी।

2019 के लोकसभा चुनावों में, बीजू जनता दल (बीजेडी) ने 147 में से 112 सीटों के साथ बेहद आराम से जीत हासिल करते हुए दबदबा दिखाया था। वहीं भाजपा और कांग्रेस को सिर्फ 23 और 9 सीटें ही मिल पाईं थीं।

हर पार्टी अपनी तरफ से चुनाव के नतीजों को अपनी तरफ करने में लगी हुई है। हालांकि, यह चुनाव किसके नाम होगा, जनता या पार्टी के…. इसे देखने के लिए फिलहाल अभी इंतज़ार करना होगा।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke