जिला बांदा| हाथरस मामले को अभी देश पूरी तरह भूल भी नहीं पाया कि उत्तर प्रदेश में दरिंदगी की हदें पार करने वाली वारदात यूपी के बदायूं जिले में भी हो गई| इस मामले और मुफ्ती धाम की स्थिति को लेकर आज बांदा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज पाल को संबंधित डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र कुमार सिंह को ज्ञापन दिया है,लेकिन खास फोकस बदायूं की घटना को लेकर है|
ये भी पढ़े : बदायूं: महिला की रेप के बाद हत्या, मुख्य आरोपी महंत अब भी फ़रार, SHO सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उघैती इलाके में एक 50 वार्षिय महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया| यह घटना उस वक्त हुई जब 3 जनवरी की शाम महिला गांव के ही मंदिर में पुजा करने गई थी| इस घटना ने एक बार फिर लोगों को हिला कर रख दिया है| डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र कुमार सिंह का कहना है की हम उनका ज्ञापन डीएम के जरिए मुख्यमंत्री और राज्य पाल तक भेजेंगें|
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है की आज के समय में महिला सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है बातें तो करती है पर ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे| इस लिए वह चाहते है की ऐसे मामलो को गंभीरता से लिया जाये और उनके ऊफर करवाई की जाये|