हौंग कौंग। चीन के पास स्थित हौंग कौंग में 26 सितंबर से हज़ारों लोग चीनी सरकार के खिलाफ सत्याग्रह और धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। इन लोगों पर सरकार के आदेश पर पुलिस सख्ती से पेश आई है। आंसू गैस के इस्तेमाल और पुलिस की सख्ती में अब तक सत्तर से ज़्यादा लोग घायल हो चुके हैं और नब्बे लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
1997 में अंग्रेज़ों ने हौंग कौंग के क्षेत्र को चीन को दिया था। तब से हौंग कौंग चीन का हिस्सा है पर यहां की राजनीति और संस्कृति चीन से अलग है। अंग्रेज़ों और चीन के समझौते के अनुसार चीन में हौंग कौंग की आज़ादी 2047 तक इसी तरह बरकरार रहनी थी पर 31 अगस्त 2014 को चीन सरकार की एक कमेटी ने हौंग कौंग में चुनाव की प्रक्रिया को बदलने का प्रस्ताव रखा।
इस बदलाव के विरोध में हौंग कौंग के कई छात्र, विद्वान और आम जनता सड़कों पर उतर आए हैं। विरोधी आवाज़ों को दबाने के लिए सरकार चीन के अखबारों और टी.वी. पर भी हौंग कौंग की खबरें नहीं आने दे रही है।
हौंग कौंग में चीन का विरोध
पिछला लेख