खबर लहरिया राजनीति जापान में ज्वालामुखी फटा

जापान में ज्वालामुखी फटा

फोटो साभार : क्योडो / रोयटर्ज़

फोटो साभार : क्योडो / रोयटर्ज़

जापान। 27 सितंबर को जापान में माउंट ओन्टेक नाम के ज्वालामुखी के अचानक फटने से छत्तीस लोगों के मरने की खबर है। कई लोग अब भी लापता हैं। सरकार ने लगभग दो सौ लोगों को राहत कार्य के लिए भेजा है।
माउंट ओन्टेक जापान का मशहूर पर्यटक स्थल है जहां कई लोग घूमने जाते हैं। यह ज्वालामुखी आखिरी बार 1979 में फटा था। इसलिए जब इतने साल बाद विस्फोट हुआ तो कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था। विस्फोट के दो दिन बाद भी वातावरण में विस्फोट के कारण धुंआ और राख भारी मात्रा में थे। इसके कारण राहत कार्य भी रोकना पड़ा। तीसरे दिन दोबारा से गायब लोगों की तलाश शुरू की गई। माना जा रहा है कि ज्वालामुखी में और विस्फोट भी हो सकते हैं।