खबर लहरिया वाराणसी साइकिल का सफ़र अब एक रुपए में, देखिये वाराणसी के बीएचयू का यह विडियो

साइकिल का सफ़र अब एक रुपए में, देखिये वाराणसी के बीएचयू का यह विडियो

शहर के पर्यावरण को सुधारने और ट्राफिक जाम से राहत दिलाने के लिए वाराणसी जिले के आईआईटी बीएचयू में बंगलुरु की एप बेरड कम्पनी ने एक अनोखी पहल की है। 27 मार्च को आईआईटी बीएचयू में इस साइकिल सेवा की शुरुआत की है, तो आप भी तैयार हो जाइये एक रूपये में एक घंटे का सफर करने के लिए।
आईआईटी बीएचयू निर्देशक राजीव संगन का कहना है कि हमारा उद्देश्य है कि हम छात्रों को साइकिल से चलने के लिए प्रेरित करें। मोटर से चलने वाले यंत्र से वातावरण दूषित होता है और लोगों के स्वास्थ्य में भी असर पड़ता है। हमारे यहां पैतीस साइकिल आई हैं। यह साइकिल सभी के लिए है।
हिमाशुं गुप्ता का कहना है कि साइकिल चलाकर बहुत अच्छा लगता है, यह बहुत अच्छी शुरुआत है। ट्रैफिक पुलिस अशोक सिंह का कहना है कि लोग साइकिल चलायेगें तब फायदा होगा और लोगों के पैसे भी कम खर्च होगें।

रिपोर्टर- अनामिका

Published on Mar 30, 2018