खबर लहरिया वाराणसी सड़क पर जाम लगने का सिलसिला है बहुत आम देखिए वाराणसी जिले के कज्जाकपुर गाँव से

सड़क पर जाम लगने का सिलसिला है बहुत आम देखिए वाराणसी जिले के कज्जाकपुर गाँव से

वाराणसी जिले के चौराहे पर लोगों को हर रोज जाम से निजात नहीं मिल रही है। इस कारण ओवरब्रिज बनाने की मांग सेतू निगम से की जा रही है।
सुशील का कहना है कि हम जाम में फंस जाते हैं तो लेट हो जाती है। छात्रा रेनू यादव का कहना है कि जाम में फंसे होने के कारण हिन्दी का टेस्ट छूट गया था। आराधना यादव का कहना है कि जाम के कारण देर हो जाती है तो स्कूल जाने में डर लगता है क्योंकि कभी-कभी मास्टर मारते भी हैं। सतीश कुमार ने बताया कि दो-तीन घंटे रोज जाम लगता है इससे बहुत दिक्कत होती है। समीर अहमद का कहना है कि हमारी दुकान के ऊपर लोग खड़े हो जाते हैं और दुर्घटना होने का डर रहता है।
उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री डाक्टर नीलकंठ तिवारी ने इस समस्या पर कहा कि कज्जाकपुर से सरैया तक के ओवरब्रिज का निर्माण 2018 के अंत या 2019 के शुरू में हो जायेगा। इसका नक्शा भी जल्द पास हो जायेगा।

रिपोर्टर- अनामिका

Published on Apr 2, 2018