खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी जिले के लोगों की मानो किस्मत ही है फूटी क्यूंकि पिछले 4 महीने से है यहाँ पाइप लाइन टूटी

वाराणसी जिले के लोगों की मानो किस्मत ही है फूटी क्यूंकि पिछले 4 महीने से है यहाँ पाइप लाइन टूटी

जिला वाराणसी मोहाव बाजार चौराहा यहाँ के लोगों का आरोप है कि 4 महीने से सड़क,टूटी पड़ी है और पाइपलाइन भी टूट चुकी है। हमने कई बार यहाँ के जल निगम के डीएम को सूचित भी किये, जिसको लेकर डीएम का आदेश आया कि पाइपलाइन सही की जाये। लेकिन सही न होने के कारण हम पानी बिना तड़प रहें हैं।

जडावंती का कहना है कि नहायेगें नहीं, खायेंगें नहीं पियेंगें नहीं, तो कैसे जिन्दा रहेंगे। बिना के कुछ नहीं होता है। वो रात में टैंकर रोकवा के पानी भर लेते है, नहीं तो पानी नहीं मिलता है। संजय गुप्ता ने बताया कि पूरे बाजार में पानी नहीं मिल रहा है। एक टैंकर में लगभग दस से पन्द्रह घर के लोग पानी भरते हैं। संजय का कहना है कि पूरा बाजार पानी बिना तरस रहा है, ना तो टैंकर आय और नाहीं पानी मिलता है। किशन ने बताया कि बहुत बार प्रधान से कह चुके हैं और अधिकारियों से भी बोल चुके हैं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा, तो क्या करें?

जेई जलकर विभाग के घनश्याम चतुर्वेदी का कहना है कि अगर मेरे अंडर में रहेगा, तो जल्दी ही लगभग दस दिन में ठीक करवा दूंगा। अगर दूसरें के अंडर में रहेगा, तो मुझे नहीं पता कि कब तक बन पायेगा।   

रिपोर्टर: सुशीला

Published on May 30, 2018