खबर लहरिया वाराणसी वाराणसी जिले के ढेहरी गाँव में लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है अधूरा पड़ा खडंजा

वाराणसी जिले के ढेहरी गाँव में लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है अधूरा पड़ा खडंजा

वाराणसी जिले के ब्लाक चोलापुर के ढेहरी गांव में छह महीने से खडंजा अधुरा पड़ा है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कभी साइकिल पंचर हो जाती है तो कभी लोगों को चोट लग जाती है।
माया देवी का कहना है कि सभी लोग यही से निकलते हैं, कहते हैं कि इधर की रास्ता अभी पास नहीं हुई है। संतोषी ने बताया कि प्रधान ने जो ईटा रास्ता बनानें के लिए रखा है उसे उठवा रहे थे तब यहां के लोगों ने नहीं उठने दिया है। गीता और संतारा का कहना है कि खडंजा पूरा नहीं बिछ्वाया है आधा बनवा के आधा छोड़ दिया है।
प्रधान सुभाषचंद्र का कहना है कि आधे के लिए लगभग दो लाख का बजट आया थातो बन गया है। जो ईटा रहे है उनकी जगह दूसरे ईटा मांगना पड़ेगा क्योंकि वो खराब है। सेक्रेटरी सचिन कुमार त्रिपाठी का कहना है कि जितने मीटर बनाने का स्टीमेट बना था उतना बन गया है।

रिपोर्टर- अनामिका