खबर लहरिया राजनीति वरिष्ठ पत्रकार को जेल

वरिष्ठ पत्रकार को जेल

वरिष्ठ पत्रकार खादिजा इस्माइलोवा (फोटो साभार - बीबीसी

वरिष्ठ पत्रकार खादिजा इस्माइलोवा
(फोटो साभार – बीबीसी

बाकू, अज़रबेजान। अज़रबेजान देश में खादिजा इस्माइलोवा नाम की एक वरिष्ठ पत्रकार को साढ़े सात साल की सज़ा सुनाई गई है। वहां की सरकार ने उनके ऊपर भ्रष्टाचार में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि पिछले साल दिसंबर में जब इस्माइलोवा को हिरासत में लिया गया था तब उन्होंने कहा था कि उन पर लगाए गए आरोप राजनीतिक साजिश का नतीजा हैं। दरअसल वे एक रेडियो में काम करती थीं। वे आलोचनात्मक खबरें करने के लिए जानी जाती रही हैं। उन्होंने वहां के राष्ट्रपति इलहाम इलीएव और उनके परिवार के खिलाफ कई खबरें की थीं। उन पर लगातार सरकार की नज़र थी। 1993 से अज़रबेजान में इलीएव के परिवार के लोग ही शासन कर रहे हैं। 2009 में मौजूदा राष्ट्रपति इलीएव ने कहा था कि खादिजा इस्माइलोवा सरकार की दुश्मन हैं। मानवाअधिकारों के वैश्विक संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल के डेनिस क्रिसवोशिव ने कहा है कि खादिजा को सरकार के खिलाफ बोलने की सज़ा मिली है। अजरबेजान में मानवाधिकार सुरक्षित नहीं हैं। यहां की जेलों में सरकार के खिलाफ बोलने वाले अस्सी से भी ज़्यादा कैदी कैद हैं।