खबर लहरिया बुंदेलखंड महोबा जिले के कुलपहाड़ ब्लाक के स्कूली बच्चो ने वोट देने के लिए लोगों को किया जागरूक

महोबा जिले के कुलपहाड़ ब्लाक के स्कूली बच्चो ने वोट देने के लिए लोगों को किया जागरूक

जिला महोबा, ब्लाक कुलपहाड़ बच्चन ने वोट देवे के लाने 8 अक्टूबर को कुलपहाड़ तहसील में मतदाता जागरूकता अभियान चलाओ। जी में लगभग पन्द्रह स्कूल के बच्चन ने भाग लओ। बच्चन ने रैली निकारी और नारे लगा के जागरूक करो।
कपूरी ने बताई के आधे आदमी वोट देत आधे नइ देत तो उन्हें समझाबे के लाने हम ओरन ने रैली निकारी और उन्हें समझओ।
सुभाष चन्द्र तिवारी ने बताई के शासन केत्ती से 8 अक्टूबर को विशेष अभियान के तहत मतदाता जागरूक के निर्देश प्राप्त भये। बई क्रम में सब सरकारी स्कूल के बच्चन ने रैली निकारी।
जा को मुख्य उद्देश्य हे के जो ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता हे वे अपनों नाम कोनऊ कारन बस वोटर सूची में नइ जुड़वा पात। या मतदान के दिन मतदान करबे नई जात उन्हें समझाबे के लाने रैली निकारी के अपनों अपनों वोट डारबे जाओ और अगर तुमाओ नाम वोटर सूची में नइया तो जुड़वाओ।वोट देवो जरुरी हे हमाओ एकई तो अधिकार हे जो हम खुद से कर सकत हे ।

रिपोर्टर- श्यामकली

18/10/2016 को प्रकाशित