खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा जिले का सिरमौन गांव, जहाँ पर लोगों को उठाकर फेंकना पड़ता है गंदे नाले का पानी

महोबा जिले का सिरमौन गांव, जहाँ पर लोगों को उठाकर फेंकना पड़ता है गंदे नाले का पानी

 

महोबा जिले के जैतपुर ब्लाक का सिरमौन गांव में आज तक नाली नहीं बनी है। जिसकी वजह से गंदा पानी लोगों को अपने हाथ से साफ करना पड़ता हैं।
आशारानी ने बताया कि नाली में बड़े-बड़े कीड़े रहते है, अपने हाथ से सफाई करनी पड़ती है। शोभा रानी का कहना है कि रोज नहाते समय गंदा पानी साफ करना पड़ता है। वन्दना ने बताया कि रोज नहीं तो दूसरे दिन गंदा पानी फेंकना पड़ता है क्योंकि नाली भर जाती है। फूला का कहना है कि दूसरे के घर से गंदा पानी निकलता है तो लड़ाई होती है। नहाते समय सर में गंदा पानी रखकर फेंकने जाते है तो हमारे ऊपर गंदा पानी चूता रहता है। मैयादीन ने बताया कि रात में लोग नाली में गिर जाते है जिससे चोट लग जाती है।
खण्ड विकास अधिकारी का कहना है कि हमारे पास ऐसी शिकायतें नहीं आयी है। जांच करके नाली बनवायेगे।

रिपोर्टर- श्यामकली

Published on Feb 9, 2018