खबर लहरिया फैजाबाद भूखी चिडि़या बताए भविष्य

भूखी चिडि़या बताए भविष्य

09-10-14 Mano Faizabad - Bird Predicts futureजिला फैजाबाद, कस्बा अयोध्या। भोले भाले लोग तरह तरह से अपना भविष्य जानने में लगे रहते हैं। कभी हाथ दिखाकर तो कभी तोता-चिडि़या से कार्ड उठवाकर। ज़्यादातर लोगों ने मंदिरों के पास पेड़ के नीचे बैठे एक व्यक्ति के पास पिंजड़े रखे देखे होंगे। इनके अंदर कैद होते हैं तोते। इनके मालिकों के पास जाओ तो वह इन तोतों के द्वारा आपका भविष्य बताने का दावा करते हैं।

बेचारे तोते भविष्य कैसे बताते हैं यह तो आप खुद ही पढ़ लीजिए
तोते को पिंजरंे में बंद करके लोगों के भविष्य बताने वाले राकेश ने खोला खुद ही राज। उन्होंने बताया कि यह जो चिडि़या और तोते होते हैं, उनको सुबह से भूखे रखते हंै ताकि उनके सामने जब कोई कार्ड डालें तो भूखे तोते खाने के चक्कर में फौरन बाहर निकलकर कार्ड पर चोंच रख दें। इन कार्ड के ऊपर दाने भी पड़े होते हैं। लोगों को लगता है कि तोतों ने कार्ड चुनकर भविष्य बताया पर तोते तो भूख के कारण दाने के चक्कर में कार्ड पर चोंच मारते हैं। राकेश की दुकान के पास ही अपनी दुकान रखे लक्ष्मी ने बताया कि यह यह कमाई का ज़रिया है।