खबर लहरिया औरतें काम पर भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीम साथ खेलेंगी टी-20 मैच

भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीम साथ खेलेंगी टी-20 मैच

फोटो साभार: ट्विटर/ बी सी सी आई

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के तीन डबलहेडर ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। भारतीय क्रिकेट टीम का जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा होगा। इसके साथ ही बीसीसीआई के सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का भी अफ्रीका दौरा होगा।
मैच एक ही ग्राउंड पर खेला जाएगा जो डबल हैडर मैच होंगे। अगले साल जनवरी में पुरूषों और महिलाएं दोनों के अंतराष्ट्रीय टी20 मैच साथ में होगें।
बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने हमें विदेश दौरे पर मैच खेलने के लिए अनुरोध किया था और हमने उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।
इन मैचों से महिलाओं की टीम को बहुत मदद करेगा और सभी मैचों को भी लाइव दिखाया जाएगा। बीसीसीआई चाहती है कि भविष्य में भी महिलाओं के लिए इसी तरह की गतिविधियों की योजना बनती रहें
यह पहली बार ऐसा नहीं हुआ है। इससे पहले 2015 में बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन डबल हेडर रखे थे जो महिला टी20 खेल लाइव होने देखने का अनुमान था। वहीं, महिला क्रिकेट टीम चाहती है कि होम ग्राउंड पर विदेशी टीम के साथ भी डबल हेडर मैच खेला जाए।