खबर लहरिया वाराणसी बी.एच.यू. के मुख्य द्वार पर बीजेपी का धरना

बी.एच.यू. के मुख्य द्वार पर बीजेपी का धरना

bhU GATE KE BAHR DHARNA f copyजि़ला वाराणसी। रविदास जयंती के दिन की भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच हुई नोक-झोंक की आग अभी तक बुझने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के सदस्यों के खिलाफ तिरंगे का सम्मान ना करने का आरोप लगा रहे हैं।
बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि 26 फरवरी को आम आदमी पार्टी के किसी सदस्य से तिरंगे का अपमान हो गया था। जिसको लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के संत रविदास मण्डल के सदस्यों ने 28 फरवरी को बी.एच.यू. के मुख्य द्वार पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और खूब नारेबाज़ी की। धरने में शामिल सुभवती और कुमकुम बताती हैं, ‘‘हम लोग तो गांव के अनपढ़ लोग हैं लेकिन इतना पता है कि झण्डे के लिए ना जाने कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई है और नेता लोग आकर इसे रौंद के चले जा रहे हैं इसलिए हम लोग यहां पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि उनके खिलाफ कार्यवाही हो।’’
धरने में शामिल संत रविदास मण्डल और बीजेपी के सदस्य का कहना है, ‘‘हम लोग झण्डे का अपमान करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।‘‘
आखिरकार पुलिस को अपनी बात सुनाने और पुलिस को समझाने के बाद धरना बन्द हुआ।