खबर लहरिया वाराणसी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ वाराणसी जिले में नाराज लोगों का अनोखा प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ वाराणसी जिले में नाराज लोगों का अनोखा प्रदर्शन

दिन प्रतिदिन बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के दाम के विरोध में 23 अप्रैल को वाराणसी जिले के सामाजिक संस्था सुबह ए बनारस के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। मैदाशिन चौराहे पर रस्सी से कार को खींचकर पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दाम का विरोध।
अध्यक्ष सुबह ए बनारस क्लब के मुकेश जायसवाल का कहना है कि आज हम लोग जो प्रतिदिन अपने देश भारत में पेट्रोल व डीजल की बढ़ोत्तरी हो रही है। कार को रस्सी से खींचकर यह दर्शाने का प्रयास किये हैं, कि मध्यम वर्गीय परिवार भी आज कार रखने लगा है, लेकिन जिस तरह से पेट्रोल व डीजल के दाम भाग रहे है। वो उनके बजट से काफी महंगा पड़ रहा है। कच्चा तेल आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 74 डालर प्रति पैसा है, जो कि चार साल पहले के दाम 105 डालर प्रति के रेट से कम हैं, तो आज डीजल और पेट्रोल के दाम में बढ़ोत्तरी क्यों?
राजेश ड्राइवर ने बताया कि दिन भर मेहनत करने के बाद भी मालिक की गाड़ी के डीजल का बस पैसा हो पाता है और समय होते ही मालिक गाड़ी ले लेता है, कम से कम साल या छह महीना में दाम बढ़े। ग्राहक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि डीजल और पेट्रोल में ही कमाई है, कभी घटना तो कभी बढ़ना।
मैंनेजर पेट्रोल पम्प उमेश यादव ने बताया कि कच्चे तेल का दाम बढ़ रहा है तो डीजल और पेट्रोल भी बढ़ रहा है।

रिपोर्टर: सुशीला
Published on Apr 24, 2018