पाकिस्तान में महिलाओं के लिए 23 मार्च से पिंक टैक्सी या ‘पैक्सी’ की सेवा शुरू कर दी गयी है। इन टैक्सियों की ड्राइवर भी महिलाएं होंगी। यह कदम महिलाओं को यौन शोषण का शिकार होने से बचाने के लिए उठाया गया है। फिलहाल योजना की शुरुआत कराची शहर से हुई है।
महिलाएं फोन, मोबाइल एप और एस एम एस के जरिये इस सेवा की सुविधा पा सकेंगी। इन ड्राइवरों में कई गृहणियां, युवतियां और छात्राएं भी हैं, और आने वाले महीनों में लाहौर, इस्लामाबाद और देश के अन्य हिस्सों में भी यह सेवा शुरू की जाएगी।
पैक्सी सेवा की वाहन चालिका गुलाबी स्कार्फ पहनेंगी, और इसलिए भी इसका नाम पिंक टैक्सी रखा गया है।