कराची, पाकिस्तान। यहां के ‘जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ में 8 जून की देर रात आतंकवादियों ने हमला बोल दिया। उनके और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ लगभग बारह घंटे चली जिसमें दस आतंकवादियों सहित छब्बीस लोग मारे गए।
ये आतंकवादी हवाई अड्डे के सुरक्षा बल की वर्दी पहने थे और उनका पहचान पत्र लिए थे। वे हवाई अड्डे में सामान और वी.आई.पी. (खास) लोगों के जाने के रस्ते से घुसे। वे अपने साथ भारी मात्र में हथियार लिए थे और खाने पीने का सामान भी। आतंकवादि संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है।
पाकस्तानी हवाई अड्डे पर हमला
पिछला लेख