खबर लहरिया राजनीति नदी में बहे 24 छात्र, 16 अब भी लापता

नदी में बहे 24 छात्र, 16 अब भी लापता

himachal tragedyजिला मंडी, हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 8 जून को ब्यास नदी में बह गए चैबीस छात्रों में से सत्रह अब तक लापता हैं। 13 जून तक आठ छात्रों का शव बरामद किया जा चुका था। हैदराबाद शहर के एक कालेज में पढ़ने वाले यह सभी छात्र यहां घूमने आए थे। हादसा ‘हिमाचल प्रदेश हाइड्रो पावर प्लांट’ द्वारा बिना सूचना दिए नदी में पानी छोड़ने की वजह से हुआ।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस हादसे के लिए पावर प्लांट को ज़िम्मेदार ठहराया है। हालांकि इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है, सिवाए आगे से ऐसा न करने की हिदायत देने के। बचाव कार्य में दस गोताखोर और चैरासी लोगों की टीम लगी है। नदी में बहे छात्रों के परिवार के लोगों ने बांध अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।