खबर लहरिया राजनीति अमेरिका में बढ़ रही स्कूलों में हिंसा

अमेरिका में बढ़ रही स्कूलों में हिंसा

अमेरिका के ओरिगन इलाके में स्थित एक स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र की हत्या कर दी।
दसवीं के एक छात्र ने 10 जून को दूसरे चैदह साल के एक छात्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी। हमलवार भी छात्र ही था। मारे गए छात्र के अध्यापकों और साथियों ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। अमेरिका में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिकी संसद में भी इस तरह की हिंसा को लेकर सवाल उठाए गए हैं। लेकिन इसे रोकने के लिए अभी तक कुछ किया नहीं जा सका है। इस पर एक रिसर्च रिपोर्ट भी प्रकाशित हुई है जिसके मुताबिक पिछले दो सालों में चवालिस स्कूलों में इस तरह की हिंसा के मामले सामने आए हैं।