खबर लहरिया चित्रकूट पहलवानों को कुष्ती लड़ने में मिला इनाम

पहलवानों को कुष्ती लड़ने में मिला इनाम

Bhartiya_Kushti_Patrika_(emblem)

जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ, गांव पिपरौंद। यहां 7, 8 सितम्बर 2013 को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कुश्ती का आयोजन किया गया। जिसमें अन्य जिलो से लोगों ने कुश्ती लड़ी और गांव के लोगों ने जीतने वालों को इकट्ठा करके इनाम में रूपये दिये।
ब्लाक मऊ, गांव ददरी प्राथमिक स्कूल के हेडमास्टर श्रीधर त्रिपाठी कुष्ती होने के समय माइक से ऐलान करने की ड्यूटी लगी थी। सरधुवा गांव के षिवलोचन ने कुश्ती में फतेहपुर जिला के पुष्पेन्द्र को हराया है। षिवलोचन को तेइस सौ रूपये नगद इनाम दिया गया है।
मानिकपुर ब्लाक गांव खरौंध के ललित ने फतेहपुर जिला धाता गांव के राजेष को हराया। उनको पन्द्रह सौ रूपये इनाम दिया गया। इसी तरह बांदा जिला के महुआ गांव के गोपाल ने बिन्दकी गांव के अजीत को हराया। कुष्ती में पच्चीस लोगों ने भाग लिया है।