पटना, बिहार। भाजपा नेता नरेंद्र मोदी की रैली को निशाना बनाकर 27 अक्टूबर को हुए बम धमाकों में छह लोगों की जान गई और नब्बे से ज़्यादा लोग घायल हुए। इस मामले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मोदी की रैली के लिए चुने गए गांधी मैदान के पास छह धमाके हुए। उसके अलावा पांच जि़ंदा बम को फटने से पहले खोज लिया गया। पहला धमाका 27 अक्टूबर की सुबह साढ़े नौ बजे पटना प्लेटफार्म पर हुआ। बम धमाकों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है। बम धमाकों के तीसरे दिन 29 तारीख को भी पुलिस ने तीन बम बरामद किए।
बम धमाकों का संदिग्ध इम्तियाज़ झारखंड के साठियो गांव का है। मोदी की रैली के बाद 30 अक्टूबर को भाकपा की खबरदार रैली भी हुई। मोदी की रैली के समय हुए बम धमाकों के कारण खबरदार रैली में सुरक्षा इंतज़ाम और कड़े कर दिए गए थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बम धमाकों के दौरान पकड़े गए एक व्यक्ति का संबंध इंडियन मुजाहिद्दीन नाम के आतंकी संगठन से होने का संदेह जताया है। पकड़े गए लोगों ने बताया कि धमाकों का मकसद किसी को मारना नहीं बल्कि भगदड़ मचाना था।
पटना बम धमाकों में छह की मौत
पिछला लेख