खबर लहरिया बिजली जिन्दगी बर्बाद होने के बाद अब क्या है सरकार से उम्मीदें, देखिए ललितपुर का यह विडियो

जिन्दगी बर्बाद होने के बाद अब क्या है सरकार से उम्मीदें, देखिए ललितपुर का यह विडियो

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, गांव क्योलारी के किशोरीलाल की जिन्दगी करेंट ने बर्बाद कर दी है। किशोरीलाल बांध के कंटोल रूम में नौकरी करते थे।
किशोरीलाल का कहना है कि बांध में चौकीदारी की नौकरी करता था वहां काम करने वाले कम थे तो मुझे बुला लिया था करेंट लगने से मेरा एक पैर कट चुका है और एक हाथ भी कट जायेगा। इस तरह तो मेरी जिन्दगी खराब हो गई है। अब सरकार से उम्मीद करते है कि परिवार का खर्चा चलाने के लिए हमारी सहायता करें। विपक्षी पैसे वाले हैं इस कारण हमारी सुनवाई नहीं हुई है। किशोरीलाल के भाई राम प्रसाद का कहना है कि गरीब आदमी है जमीन जायदाद कुछ नहीं है नौकरी के लिए गया था तब मेरे भाई को करेंट लग गया है। विपक्षी जान से मरने की धमकी देतें है। कोतवाल और एस पी ने आश्वासन दिया है।
पन्द्रह दिन चक्कर लगाने के बाद सिंचाई विभाग के जेई से बात नहीं हो पाई है।
रिपोर्टर-राजकुमारी

publish on Dec 20, 2017