खबर लहरिया ताजा खबरें चित्रकूट का देवारी नाच

चित्रकूट का देवारी नाच

dusera dance- karviचित्रकूट जिले का जानामाना देवारी नाच को दीपावली के पन्द्रह दिन पहले से लोग अभ्यास करना शुरू कर देते है। इस में बारह लोगों से 25 लोगों तक की टीम होती है। छोटे- छोटे बच्चों से लकर बूढ़े इस खेल को खेलते हैं। लोढ़वारा में इस समय यादव और दलित जाति के लोग मिल के इस नाच को करते हैं। दीपावली के दिन सज धज के चित्रकूट दर्षन के लिए पैदल जाते हंै। इस नाच को शुरू करने के पहले वह एक गाना गाते है।- अरे बन बन में आगी लाग, भइया रे अण्डा कहां लई जाव।