खबर लहरिया ताजा खबरें गढ्ढा मुक्त सड़कों का सपना कब होगा पूरा देखिए मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से

गढ्ढा मुक्त सड़कों का सपना कब होगा पूरा देखिए मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिले के ब्लाक हरहुआ लोढ़ाना बाजार के सड़क में गढ्ढे ही गढ्ढे है, जिस पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। वही योगी सरकार का 15 जून 2019 तक गढ्ढा मुक्त सड़क देने का अभियान खोखला साबित हो रहा है। गढ़ढों की वजह से आय दिन स्कूली बच्चे साइकिल से गिरकर घायल हो रहे हैं।

विनोद ने बताया कि ये सड़क सैलून से खराब है और आने जाने में बहुत दिक्कत होती है, लोग गिर जाते हैं। बहुत बार आवाज भी उठा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। विनोद का कहना है कि हम गिरते हैं, तो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जब अधिकारी ही गिरेगा, तभी ये सड़क गढ्ढा मुक्त हो सकती है।

अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी विभाग के एके सिंह का कहना है कि एक सौ तेरह लाख बनाकर भेज दिया है। उसकी स्वीकृति मिलते ही काम चालू हो जाएगा। अभी तो 26 मई को स्टीमेट बनाया है। वाराणसी जिला माननीय प्रधानमंत्री जी का संसदीय क्षेत्र है।   

रिपोर्टर: सुशीला

Published on Jun 1, 2018