खबर लहरिया चित्रकूट खुद को जिंदा साबित करने की जंग लड़ रहे महोबा जिले के मौहारी मुहल्ले के लोग

खुद को जिंदा साबित करने की जंग लड़ रहे महोबा जिले के मौहारी मुहल्ले के लोग

जिला महोबा के मौहारीपुरवा में दस- पन्द्रह लोगों के नाम मृतक में लिख दिए गये है जबकि वो लोग जिन्दा है। जिन लोगों का मृतक में नाम है उन लोगों को किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
चन्द्रभान का कहना है कि हमें कुछ सरकारी लाभ नही मिल रहा है क्या हम जमीन खायें। मोतीलाल का कहना है कि दस साल से पेंशन मिल रही थी लेकिन अब नहीं मिल रही है। हम तो जिन्दा है पता नहीं किसने मृतक में नाम लिखा दिया है। ध्न्कुइया ने बताया कि अठारह-अठारह सौ पेंशन दो बार मिली है किन्तु अब नहीं मिल रही है। ब्रजकिशोर का कहना है कि मृतक में नाम लिखा दिया है तो लोगो को पेंशन नहीं मिलती है। प्रधान रामरतन का कहना है कि लगभग दस- पन्द्रह लोग जो जीवित है तो उनकी पेंशन नहीं आयी है। ग्राम विकास अधिकारी का कहना है कि मनीष कुमार दिवेदी का कहना है कि सत्यापन समाज कल्याण विभाग देता है।लोग दरखास दे तो कारवाही होगी।

रिपोर्टर- श्यामकली

Published on Jan 22, 2018