खबर लहरिया छतरपुर कुएं का गन्दा पानी छानकर पीते हैं छतरपुर जिले के मोरवा गाँव के लोग

कुएं का गन्दा पानी छानकर पीते हैं छतरपुर जिले के मोरवा गाँव के लोग

कहा जाता है जल ही जीवन है, लेकिन जीवन का आधार ही लोगों के लिए मुश्किल हो जायें तो आम जनता क्या करें ? जिला छतरपुर, गांव मोरवा में लगे हैन्डपम्प सूख जाने के कारण लोग कुएं का गंदा पानी छानकर पीते हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
सिया रावत का कहना है कि कुएं का पानी छानकर पीते हैं, गंदा है तो क्या करें पानी तो पीना ही पड़ता है। भागवंती का कहना है कि कपड़ा लगाकर छानते हैं फिर भी पानी बहुत गंदा रहता है। कुराबाई का कहना है कि पानी भरने में दिनभर का समय लगता है जिससे मजदूरी करने नहीं जा पाते हैं। ललिता कुशवाहा का कहना है कि मेरी लगभग सत्तर साल की उम्र है, पानी भरने नहीं जा पाती हूं, लोगों की साइकिल में पानी रखकर लाती हूं।
सरपंच प्रतिनिधी मानव मिश्रा का कहना है कि जल योजना के तहत सप्लाई के  पानी से लोग पानी भरेगें।
कार्यपालन यंत्री एस. के. जैन का कहना है कि इसी महीने जांच करवाकर पानी की समस्या हल की जायेगी।

रिपोर्टर- अलीमा तरन्नुम

Published on Apr 12, 2018