खबर लहरिया औरतें काम पर नाबालिक बच्चियों के साथ रेप पर अपराधी को हो मौत की सजा: मेनका गाँधी

नाबालिक बच्चियों के साथ रेप पर अपराधी को हो मौत की सजा: मेनका गाँधी

साभार: विकिपीडिया

कठुआ में  8 साल की मासूम आसिफा के सामूहिक बलात्कार मामले में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अपनी बात रखी, उन्होंने कहा है कि वह घटना से खासा आहात हैं।
उन्होंने कहा कि नाबालिक बच्चियों के साथ रेप की घटनाओें पर अपराधी को मौत की सजा को लेकर कानून का प्रावधान करेंगी।
इससे पहले बीजेपी नेता वीके सिंह ने कहा, कृपया अपने धर्म और देश के नाम पर ऐसा कलंक पोतें जिसके हम चाहते हुए भी भागीदार बनें। दो मिनट उस परिवार को सोचो जिसकी 8 साल की बेटी उनसे इस नृशंसता के साथ छीन ली गई। कम से कम मैं चाहूंगा कि कानून अपना काम करे, और दोषियों को उपयुक्त सबक सिखाए।
वहीं, पूरे देशभर में इस घटना को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। राहुल गांधी ने इस घटना पर देर राज दिल्ली में कैंडिल मार्च भी निकाला।
इस मामले में चार्जशीट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस चार्जशीट के अनुसार, गांव के ही एक मंदिर में बच्ची के साथ छह लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बच्ची की हत्या करने से ठीक पहले भी उसके साथ दोबारा रेप किया था।