खबर लहरिया राजनीति पाकिस्तान में राजनीतिक संकट

पाकिस्तान में राजनीतिक संकट

desh videsh - imran khanइस्लामाबाद। पाकिस्तान में राजनीतिक संकट गहरा गया है। वहां के मौलाना ताहिर अल कादरी ने 27 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को अपना पद छोड़ने के लिए चैबीस घंटे का समय दिया था। लेकिन शरीफ ने इस्तीफा नहीं दिया।
कादरी ने 28 अगस्त को कहा कि सरकार के साथ शांति से बात करने की कोशिश की लेकिन अब समय जा चुका है। अब इंकलाब यानी उग्र आंदोलन होगा। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान और कादरी दोनों नवाज़ शरीफ से पद छोड़ने की मांग कर रहे हैं। दोनों का आरोप है कि पिछले साल चुनाव में धांधली हुई थी। इसलिए जांच करवाकर दोबारा चुनाव होने चाहिए।