बिहार विधानसभा के चुनाव अब राज्य में पूरी तरह से दस्तक दे चुके हैं। 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के पहले चरण के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर भी कस ली है। सभी पार्टियां नए-नए तरीकों से जनता को अपनी तरफ खींचने में लगी हुई है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना एक दाव खेला है। बीजेपी चुनाव को लेकर राज्य में लगातार रैलियां कर रही है। जिसमें रैलियों का नेतृत्व करने का ज़िम्मा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है। वह मतदान से पहले राज्य में लगातार 18 रैलियां करेंगे। आपको बता दें कि बीजेपी सरकार बिहार में एनडीए पार्टी यानी नीतिश सरकार का साथ दे रही है।
आज की रैलियों का समय
आज दोपहर 12 बजे बिहार के कैमूर से योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैलियों की शुरुआत कर दी हैं। दूसरी रैली उन्होंने तकरीबन दो बजे अरवल में और तीसरी रैली 03.15 बजे रोहतास के विक्रमगंज में की है। इसके बाद रोहतास के काराकाट विधानसभा में मुख्यमंत्री की जनसभा होनी है।
21 अक्टूबर की रैली
21 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिसमें वह तीन जनसभाएं करेंगे। सीएम योगी की पहली बड़ी जनसभा सुबह 11 बजे जमुई विधनसभा में होगी। जमुई से इंटरनेशनल शूटर गोल्ड मेडलिस्ट श्रेयसी सिंह बीजेपी की उम्मीदवार है। जमुई से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर भोजपुर के लिए रवाना होंगे। जहां से वह भोजपुर के तरारी विधानसभा में अगली जनसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे तरारी विधानसभा में उनकी जनसभा होगी। तीसरी जनसभा राजधानी पटना के पालीगंज विधानसभा में दोपहर 2.30 बजे होगी। इसके बाद शाम साढ़े 4 बजे वह पटना से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
बीजेपी की रैली में 30 ‘स्टार प्रचारक‘, जानिए नाम
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने रैलियों के लिए अपने 30 स्टार प्रचारकों को उतारा है। जिनमें से 17 बिहार भाजपा से ही संबंध रखते है। जिन्हें लोग आए दिन टीवी में देखते और खबरों में सुनते हैं। पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची ज़ारी की गयी है। जिसमें नितिन गडकरी, बीएल संतोष, सौदान सिंह, भूपेंद्र यादव और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल है।
वहीं अन्य स्टार प्रचारक व वरिष्ठ नेता जैसे योगी आदित्यनाथ, रघुवर दास, स्मृति ईरानी और धर्मेंद्र प्रधान को भी इसमें शमिल किया गया है। बिहार भाजपा से डॉ. संजय जायसवाल, सुशील कुमार मोदी, रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, गिरिराज सिंह, मनोज तिवारी, नित्यानंद राय, राजीव प्रताप रूडी, शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय, शिव नारायण, गोपाल ठाकुर, अजय निषाद, संजय पासवान और सम्राट चौधरी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है।
रैलियों के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतज़ाम
रैलियों में कई दिग्गज और स्टार प्रचारक शामिल है। साथ में चुनाव के वक़्त में खुलेआम रैली करने में बहुत खतरा होता है। यह डर होता है कि कहीं भीड़ से कोई व्यक्ति निकलकर हमला न कर दे। या एक पार्टी, दूसरी पार्टी से रैली के दौरान लड़ने ना लग जाए। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा का ख़ास इंतज़ाम किया गया है। साथ ही क्यूंकि सीएम योगी आदित्यनाथ रैली का नेतृत्व कर रहे हैं, सुरक्षा एजेंसिया सीएम की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क है। रैली वाले स्थान पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। कुछ पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में भी रखा गया है ताकि छुपकर वह हर व्यक्ति पर नज़र रख सके।
चुनाव के पहले चरण में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है और बीजेपी ने जनता का ध्यान खुद की और खींचने के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ी है। जाने-माने चेहरों को रैलियों में उतारना कितना कारगर साबित होगा, यह तो चुनावी नतीजों के बाद ही पता चलेगा। वैसे तो सभी ही पार्टियां अपनी चुनावी रैलियों में एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रही है। वहीं बीजेपी अपने ‘स्टार चेहरों‘ के ज़रिये जनता के वोट खुद की तरफ करती दिखाई दे रही है। देखना यह है कि जनता अपना वोट किये गए कामों के अनुसार देती है या फिर सिर्फ नामी चेहरों को देखकर वह अपना मत डालेगी।