खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर: बिजली के दर्शन को तरसे, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई ठप्प

ललितपुर: बिजली के दर्शन को तरसे, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई ठप्प

जिला ललितपुर मोहल्ला हरदीला वार्ड नंबर 15 के कई लोग मिल कर आये है एडीएम को ज्ञापन देने समस्या बिजली के संबध में इन लोगों का आरोप है की हमारे गाँव में कई साल बीत गए लेकिन आज तक बिजली दर्शन नहीं हुआ है पूरा गाँव अँधेरा छाया हुआ है जिससे हम लोग बहुत ही परेशान है.

लाइट ना होने के कारण है कई तरह की समस्याएं आ रही हैं जैसी की लाइट नहीं होती है तो ना तो कोई न्यूज़ देख पाते हैं ना पंखा चल पाते हैं और मच्छर मलेरिया मच्छर काटता है तो इससे कई प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न होती हैं वही जगह जो हमारे बच्चे हैं तो पढ़ाई लिखाई का समय होता है. लाइट ना होने के कारण में रात्रि के समय पढ़ाई नहीं कर पाते हैं.

हम लोगों ने कई बार शिकायत कर चुके हैं डीएम को एसडीएम को मुख्यमंत्री के और कई जगह शिकायत पत्र भी दे चुके हैं पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है हम लोगों के यहां लाइट नहीं होगी तो हम लोग क्या करेंगे इसको लेकर के हम लोग तमाम प्रकार से दिक्कतों का सामना कर रहे हैं इसलिए हम लोग जब भी ज्ञापन देने के लिए आते हैं तो हर बार हम लोगों को यही आश्वासन दिया जाता है कि हां तुम्हारे यहां लाइट पहुंच जाएंगे और अभी तक लाइट नहीं पहुंचे