खबर लहरिया ताजा खबरें देखन में छोटन लगे घाव करे गंभीर, विश्व मच्छर दिवस

देखन में छोटन लगे घाव करे गंभीर, विश्व मच्छर दिवस

देखन में छोटन लगे घाव करे गंभीर जी हाँ आज विश्व मच्छर दिवस है । सुनने में कितना अजीब लगता है ना ? हम लोग मदर्स डे, फ़ादर्स डे, वैलेंटाइन डे जैसे दिन मनाते हैं जहां हम अपने खास लोगों को इस दिन विश करते हैं क्योंकि ये सभी दिन खास लोगों के लिए हैं । मगर मच्छर कैसे खास हैं जो उनके लिए ये दिन मनाया जाता है ? आज बहुत से लोग मच्छरों के नाम पर रखे गये इस दिन से अनजान होंगे और जिन्हें इनके बारे में पता लगेगा वो हसेंगे। लेकिन यहां इस दिन के बारे में आपका जानना ज़रूरी है।

सबसे पहले तो ये जान लें कि मच्छर दिवस का नाम मच्छरों को अच्छा बताने के लिए नहीं रखा गया बल्कि इसलिए रखा गया कि इस दिन ये बताया जा सके कि आखिर ये मच्छर हमारे लिए कितने खतरनाक हैं। मच्छर कई तरह के रोगों के वाहक हैं। आज मच्छर से बचने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि एक छोटा सा मच्छर इंसान को मौत की नींद सुला सकता है। आइये जानते हैं मच्छर की कहानी महोबा जिले के परशुराम प्रजापति से कामेडियन अंदाज में।

ये भी देखें :

कोरोना की वैक्सीन लगाएंगे तो बकरी को क्या खिलाएंगे ? सुनिए चउरा दरबार में

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)