बाँदा तिंदवारी। न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ सामूहिक बलात्कार का मामला। पूरी खबर कुछ ऐसी है कि थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की की शादी कानपुर देहात के एक गांव में 16 फरवरी 2021 को हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति व उसके दो नन्दोई उसके साथ संबंध बनाने को लेकर मारपीट करने लगे। आरोपी पति रोहित ने पीड़िता के पिता से 10 लाख रुपये की मांग की थी। वह पीड़िता व उसके पिता के साथ गाली-गलौज भी करता था।
19 नवम्बर 2021 को पति और उसके दो नन्दोईयों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। सुबह पड़ोसियों द्वारा सूचना देने पर पीड़िता के पिता ने थाने में जाकर तहरीर दी पर मामला दर्ज़ नहीं किया गया।
ये भी देखें – चित्रकूट: दहेज के नाम पर हिंसा का एक और मामला आया सामने। FIR दर्ज
इसके बाद पीड़िता ने इंसाफ के लिए न्यायालय में अर्ज़ी दी। न्यायलय द्वारा सुनवाई के बाद 156(3) के तहत मामला दर्ज करने के आदेश पर आरोपी पति व दोनों नन्दोईयों पर थाने में मुकदमा दर्ज़ किया गया।
इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह ने न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार पीड़िता के पति व दो आरोपी नन्दोईयों पर आईपीसी की धारा 376 डी, 377, 498ए, 323, 504, 506 आईपीसी 3/4 डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया है।
ये भी देखें – ये कैसी प्रथा? एक ऐसी परंपरा जहाँ महिलाओं को पुरुषों के सामने बिना चप्पल जाना पड़ता है
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)