उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने कुछ महीनों पहले 1 करोड़ नौजवानों को टैबलेट/स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही थी और अब वो समय आ ही गया है जब इस योजना का लाभ छात्र-छात्राएं उठा सकेंगे। अयोध्या ज़िले के भी छात्र-छात्राओं ने भारी मात्रा में इस योजना का लाभ उठाने के लिए फॉर्म भरे हैं। इन युवा लोगों का कहना है कि अगर उन्हें टैबलेट या स्मार्ट फ़ोन मिल जाता है तो उन्हें पढ़ाई-लिखाई में काफी सहायता मिलेगी। इसके साथ ही ऑनलाइन क्लास अटेंड करने और अन्य परीक्षाओं के फॉर्म भरने में भी इन्हें आसानी होगी।
ये भी देखें – बिहार पंचायत चुनाव 2021 : प्रत्याशी तैयार, कौन लौटेगा घर वापस, किसके गले में जीत का हार?
फ़िलहाल तो युवा पीढ़ी को उम्मीद है कि अब जब फॉर्म भर दिए गए हैं तो उन्हें जल्द ही इस योजना का लाभ मिलेगा। सरकार के अनुसार इन स्मार्टफोन/टेबलेट का वितरण नवंबर माह के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा।
तो देर किस बात की? आज ही यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://upcmo.up.nic.in/ पर जाकर इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर करिए या फिर अपने स्कूल / कॉलेज के प्रशासन से संपर्क कीजिए।
ये भी देखें – यूपी चुनाव 2022 : कांग्रेश की प्रतिज्ञा यात्रा पहुंची चित्रकूट
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)