इस लॉकडाउन में क्या लड़कियां कर पाएगी भविष्य की तैयारी? कोरोना वायरस जैसे महामारी से जहाँ पूरा देश जूझ रहा है वही इसका असर तैयारी कर रही लड़कियों के कैरियर पर भी पड़ रहा है इस समय भारत में लाकडाउन है और इस समय सारी कोचिंग क्लास सब बन्द हो गयी है ऐसे में उन लड़कियों का क्या जिनका कुछ सपना था चाहे वो आईएस हो या पीसीएस सब पर कोरोना वायरस का कहर बरप रहा है ऐसे ही कुछ लडकियों का कहना है कि कोरोना वायरस को वजह से हमारे कैरियर खराब हो रहा है हम लोग अपने घरवालों को भरोसा दिलाकर तैयारी कर ने इलाहाबाद गये थे जहाँ पर दो तीन साल से तैयारी कर रहे थे और इस साल कई फार्म भरे थे और पढाई भीड़ कम्पलीट लगभग हो गयी थी पर इस कोरोना वायरस ने मानो पूरी तरह से हमारी मेहनत पर पानी फेर दिया सारी तैयारी कर लिये थे और इगजाम की डेट भी आ गयी थी पर इसकी वज़ह से कुछ नहीं हो पा रहा है क्योंकि लाकडाउन की वज़ह से हम लोगों अपने घर चले आये गांव में जहाँ पर ना तो नेटवर्क रहता है ना ही ठीक से बिजली हमारे कैरियर पर कोरोना वायरस का काफ़ी असर पड़ रहा है कुछ लडकियों का कहना है कि अनलाइन स्टडी भी ठीक से नहीं हो पा रही है क्योंकि नेटवर्क नहीं रहता है हमारे माता पिता का हमारे ऊपर काफ़ी भरोसा था काफी पैसे खर्च किये थे तीन से चार लाख तक हम लोग अपने जिलो से बहार रह कर तैयारी कर रही थी इस लॉकडाउन में लड़कियां कर पाएगी भविष्य की तैयारी ?