खबर लहरिया आवास बाँदा: आवास की दूसरा किस्त न मिलने पर लोगों में निराशा, कैसे करे अपना गुजरा?

बाँदा: आवास की दूसरा किस्त न मिलने पर लोगों में निराशा, कैसे करे अपना गुजरा?

बाँदा: आवास की दूसरा किस्त न मिलने पर लोगों में निराशा, कैसे करे अपना गुजरा? उत्तर प्रदेश बांदा जिला के तिंदवारी ब्लाक के नगर पंचायत के द्वारा जो शंकर नगर मोहल्ले में लोगों को ढाई लाख का आवास दिया गया है जिसमें पहली किस्त 50000 की आई है और इसके बाद दूसरा किस्त लोगों को नहीं आ रही है अब इनका आरोप है कि 4 महीना पहले जो हमको 50000 की किस्त आई थी तो हम पिलर तक घर बनवा लिया है इसके बाद आगे की किस्त नहीं आ रही है अब हम इस तरह की स्थिति में रह रहे हैं पन्नी डालकर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं आगे बरसात आने वाली है तो हम लोगों के रहने के लिए जगह भी नहीं है कि हम लोग कहीं भी रहें सके इस तरह के खुले आसमान के नीचे झोपड़ी बनाकर रह रहे हन तो हम लोगों का यह भी कहना है कि अगर दुसरी किस्त आ जाए तो हम अपना घर बरसात के पहले बनवा ले तो रहने के लिए हो जाय इसलिए सभी लोगों की मांग है कि नगर पंचायत चेयरमैन के द्वारा हमने मांग की है पर चेयरमैन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है इस समय लाख डाउन चल रहा है इसी कारण हम किसी अधिकारी के पास नहीं जा पा रहे हैं हम चेयरमैन तक सीमित रह जाते हैं इसी मामले को लेकर मैंने चेयरमैन से बात की हूं जिसमें चेयरमैन भूरेलाल का कहना है की लाख डाउन के कारण कोई कार्य नहीं हो पा रहे थे 1 जून से कार्य होना शुरू हो जाएगा तो सभी लोगों के फोटो कॉपी करके भेज देंगे जिला तो दोबारा किस्त आ जाएगी अपना घर बनवा सकते हैं