यूपी में आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों से शूरू हो गई है। भले ही अभी किसी पार्टी ने टिकट ज़ारी नहीं किए, अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया लेकिन भावी उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार शूरू कर दिया है। बड़ी-बड़ी होर्डिंग दीवार-लेखन कराने लगे हैं। अभी तक कहां कौन-सी सीट होगी ये भी फाइनल नहीं हुआ लेकिन इस नगर निकाय चुनावी मैदान में उतरने वाले लोगों ने ये ठान लिया है, सीट जो भी आए महिला आई तो पत्नी लड़ेगी और पुरुष की हुई तो घर का कोई भी पुरुष लड़ेगा।
ये भी देखें – UP Nagar Nikay Chunav 2022 : 15 नवंबर के बाद होगा नगर निकाय चुनाव का ऐलान, जानें चुनाव से जुड़ी जानकारियां
ऐसे ही चुनावी मैदान में पहली बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं चित्रकूट जिले के कर्वी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रमोद सोनी। वह कहते हैं कि वह “मैं ग़रीबी से आगे बढ़ा हूं। मुझे ये मालूम है कि गरीबों की जरूरतें क्या हैं। उन्हें मूलभूत सुविधाएं कैसे दी जा सकती हैं। मैंने पहले अलग-अलग सोनारो के यहां कारीगरी की है। दूसरे सोने चांदी की दुकानों में काम किया।”
आज मैंने अपनी दुकान बहुत मेहनत से बनाईं है। मैं अगर इस चुनाव में जीतता हूं तो सबसे पहले जो हाउस टेक्स बढ़ा दिए गए हैं वो कम करूंगा और जो भी जनता मेरे पास अपनी समस्या लेकर आएगी मैं कोशिश करूंगा कि जल्द ही उनकी समस्या दूर करूं। मुझे कहीं बाहर नहीं जाना। दिल्ली, लखनऊ में नहीं रहना। यही मिलूंगा सुबह से शाम तक नगर पालिका में।
ये भी देखें – वाराणसी : वार्ड नं-11 से पार्षद पद हेतु चुनाव लड़ रहें बृजेश कुमार श्रीवास्तव | नगर निकाय चुनाव 2022
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’