नमस्कार दोस्तों मैं कविता बुन्देलखंडी एक बार फिर हाजिर हूँ आपके सवालों के जवाब देने के लिए तो एडिटर देगी जवाब के इस एपिशोड में आपका स्वागत है दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग? सरकार की रिपोर्ट के अनुसार और खबरों के मुताबिक़ अब कोरोना के केस कम हो गये हैं। और बाजार हाट खुलने के आदेश भी सरकार ने दे दिया है। लेकिन आप सबको अभी सावधानियां बरतनी है। दोस्तों अब आपके सवालों को पढ़ती हूँ और देती हूँ उसके जवाब।
यूपी के अयोध्या जिले में 23 मई को भांजे द्वारा मामा सहित पांच लोगों की गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना बरिया निसारु गाँव की है। मामले को लेकर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया गया है। इस खबर का खबर को हमने अपने चैनल में चलाई इसके सवाल पढ़ती हूँ ।
सवाल – उमेश कुमार लिखते है की सबसे घटिया बांदा जिला ब्लॉक जसपुरा थाना की पुलिस है पैसे ले लेती है काम कुछ नहीं करती।
जवाब – उमेश जी आपके साथ या आपके आसपास किसी के साथ कोइ घटना हुई है जिसमें पुलिस ने ऐसा किया हो। आप हमारे साथ सेयर कर सकते हैं।
कोविड की वैक्सीन लगवाने के बाद मैने फेसबुक में एक पोस्ट डाली थी जिसमें सवाल आया था और मुझे इस शो के माध्याम से जवाब देने के लिए कहा गया था मैं पढ़ती हु सवाल और देती हूँ जवाब।
सवाल- सवाल भेजने वाले हैं सौरभ मिश्रा।आप लिखते हैं की हमने तो पहले ही टीकाकरण करा लिया था लेकिन आप मेरे कमेन्ट “Editor देगी जवाब” में शामिल करते हुए ये बताने की कृपा करें कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग वैक्सीन लगवाने से क्यों हिचक रहे हैं।
जवाब – सौरभ जी आपकी बात बिलकुल सही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर हमने इस मुद्दे पर रिपोर्टिंग की है गाँव में वैक्सीन को लेकर लोग बहुत डरे हुए हैं लोग यही कह रहे हैं की वैक्सीन लगवाने से मर जाते हैं। हम अपनी तरफ से लोगों को इस मुद्दे पर जागरूक करने के लिए ख़ास तरह के कंटेट बना कर लोगों तक जानकारी पहुचा रहे हैं। सरकार को भी चाहिए की लोगों को सही जानकारी पहुचाने के ख़ास प्रोग्राम आयोजित करें ताकि सब लोग टिका करन करवाए और कोरोना को देश से भगाए।
महोबा जिला से एक छोटी रील स्टोरी करके हमने पोस्ट की थी। जिसमें ये था की इस कोरोना काल में पेशन न मिनले की वजह से महोबा जिला के एक बुजुर्ग बहुत परेशान हैं।
सवाल- हरगोविंद गोविंदरा लिखते हैं, हमारे देश में गैर सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ सकता है तो हमारे वृद्धा विधवा विकलांग व्यक्तियों का पेंशन क्यों नहीं बढ़ रही है। ₹500 महीने की जगह पर 1000 का महीना देना चाहिए सरकार को।
जवाब- हरगोविंद गोविंदरा जी सरकार को जरुर से पेशन की राशि को बढाना चहिये ताकि गरीब लोग भी दो जून अपना पेट भर सकें। और सरकार को चाहिए की सारी सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुचाएं। पन्ना जिला के गाँव पन्हरी कला गाँव के दिव्यांग लोगों के साथ फेसबुक लाईव किया था। क्योकि उनको इस तरह के लाक डाउन में भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं नहीं मिल पा रहा है था।
सवाल – अर्जुन सक्सेना लिखते हैं अंधी बहरी सरकार है।
जवाब – अर्जुन सक्सेना जी सरकार न अंधी है न ही भरी है उसको सब कुछ सुनाई और दिखाई देता है लेकिन ओ जमीनी मुद्दों पर काम ही नहीं करना चाहिए है। और ऐसे मुद्दे मीडिया से भी दूर रहते हैं। हमारी चलाई खबर को जिले की प्रशासन ने देखा और उन लोगों को राहत सामग्री पहुचा दी गई है। बाकी का सरकारी लाभ देने कीको भी बोला गया हैं।
उत्तर प्रदेश के बांदा जिला के जसपुरा ब्लॉक के एक गांव में 20 अप्रैल को छेड़खानी का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़िता महिला का आरोप है कि उसकी बेटी शाम को 8 बजे शौच के लिए बाहर गई थी। उस समय दो व्यक्ति नाम इन्द्रराज उम्र 35 साल और बाबू है। वो लोग पहले छेड़खानी करते थे और एक दिन उसको पकड़ कर गये और उसके साथ बलात्कार किये पुलिस लडकी को ही झूठा बता रही है।
सवाल- उदल सिंह कुशवाहा लिखते हैं। यही खबर मिली थी आपको। फिर इन्ही के सवाल का समर्थन करते हुए रवि कुमार लिखते हैं की जिन्दगी में और भी तो काम हैं।
जवाब – उदल जी और रवि जी आपके सवालों के यही जवाब है की आखिर वैश्याओं के पास जाता कौन है मर्द ही न। तो स्टोरी देखकर शर्म क्यों आ जाती हैं। और सेक्स वर्करो के मुद्दे पर बात क्यों नहीं करना चाहिए भाई ये बताईये।
दोस्तों इतने सारे सवाल भेजने के लिए और हमारी स्टोरी को देखने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया, मेरा ये शो अगर आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ में सेयर करें । अगर खबर लहरिया चैनल को सब्सक्राईब नहीं किया है तो जरुर से कर ले ताकि मेरा हर नया शो का नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंचे। तो दोस्तों इस बार के शो में इतना ही अगले एपिशोड में फिर मिलूगी आपके सवालों के जवाब देने के लिए तबतक के लिए दीजिये इजाजत नमस्कार।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।