खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: आज तक नहीं मिला विधवा पेंशन योजना का लाभ

चित्रकूट: आज तक नहीं मिला विधवा पेंशन योजना का लाभ

जिला चित्रकूट ब्लॉक मनिकपुर गांव सरैया की महिलाओं की शिकायत है कि लगभग 10 महिलाओ को विधवा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिला है।अब तो उनकी उम्र भी 60 की हो गयी है। फिर भी आज तक वह किसी भी तरह का लाभ नहीं ले पायी हैं। महिलाओं का कहना है कि उनकी समस्याओं की कोई सुनवाई नहीं होती। वे मेहनत मज़दूरी, लकड़ी काटकर अपने घर चलाती हैं। लेकिन इस समय तो मज़दूरी में भी पैसे नहीं मिलते।

उन्होंने पेंशन के लिए भी कई बार फॉर्म भरें। लेकिन फिर भी पेंशन नहीं ही मिला। कई बार प्रधान से भी कहा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

कमल यादव, प्रधान गीता देवी का पति, गाँव सरैया से फोन पर हुई बातचीत इनका कहना है कि कोरोना के वजह से सभी काम बंद है जिन्हे पेंशन नहीं मिला है उसकी जांच करके पेंशन दिलाया जाएगा l

ब्लॉक मानिकपुर के एसडीओ पंचायत भूपेंद्र सिंह से हुई बातचीत इनका कहना है कि कोविड की वजह से कैंप नहीं लग रहा है। पिछले साल कई जगहों पर कैंप लगा था। काफी लोग भी आये थे। बस सर्वे करने में दस से बारह गांव छूट गए थे।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।